नई दिल्ली, अगस्त 6 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तमाम परेशानियों के बाद अंगद जेल से छूटकर अपने घर वापस आ गया है। तुलसी और हेमंत अंगद को पुलिस स्टेशन से घर वापस लेकर आते हैं। अंगद के घर आने से घर में खुशी का माहौल होता है। हालांकि, तुलसी को लग रहा है कि पहले अंगद को बेल न दिलाकर गलती की है। वो अंगद से कहती है कि उसने जो गलती की है उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। इधर, वृंदा एक बार फिर तुलसी को फोन करती है।घर वापस लौटा अंगद तुलसी अंगद को झाड़ू देते हुए कहती है कि वो उसे झाड़ू से मारे और उसे सजा दे। इस बात पर अंगद इमोशनल हो जाता है। वो अपनी मां को समझाता है कि वो ऐसा बिलकुल नहीं करेगा। अंगद के घर आने के बाद मिहिर अपने बेटे के साथ बैठकर बातें करता है, उसको समझता है।तुलसी से दोबारा मिलेगी वृंदा वहां, परी आकर पिता और मां से म...