नई दिल्ली, अगस्त 3 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर का बेटा अंगद जेल में है। अंगद के अरेस्ट होने की वजह से परिवार पर बहुत असर हो रहा है। मिहिर के बिजनेस पार्टनर उसके साथ डील तोड़ रहे हैं। मिहिर अपने बेटे को बेल पर बाहर लाने देना चाहता है, लेकिन तुलसी इस बात को मानने को तैयार नहीं है। तुलसी को हर कोई समझा रहा है कि उसे अंगद की बेल करवानी चाहिए, लेकिन वो किसी की बात नहीं मान रही है। अंगद ने नहीं किया एक्सिडेंट लेटेस्ट एपिसोड में ये भी देखने को मिला कि अंगद ने एक्सिडेंट नहीं किया है और एक करप्ट पुलिसवाले ने पैसे लेकर अंगद को केस में फंसा दिया है। एक्सिडेंट करने वाले शख्स ने पुलिसवाले को अपनी जगह अंगद को फंसाने के लिए पैसे दिए हैं। उस शख्स को पता चलता है कि पुलिस सीसीटीवी चेक करेगी और उस...