नई दिल्ली, अगस्त 1 -- स्टार प्लस के ओजी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के तीसरे एपिसोड में तुलसी के घर में सालगिरह की खुशियों के बीच तुलसी को बेटी परी की चिंता सता रही है। हेमंत की मां तुलसी की इस परेशानी में अपनी खुशियां तलाश रही हैं। पूरा घर तुलसी और मिहिर की सालगिरह मना रहे हैं। नाच-गाने के बीच तुलसी को बेटी परी की चिंता सता रही है। तुलसी को एक तरफ बेटी के बॉयफ्रेंड का पता चला है। वहीं, दूसरी तरफ बेटे अंगद पर भी बड़ी मुसीबत आनेवाली है।तुलसी से नाराज मिहिर सीरियल के तीसरे एपिसोड में आपने देखा कि सालगिरह का जश्न मनाने के बाद तुलसी और मिहिर के बच्चे और हेमंत अपने-अपने घर लौट जाते हैं। वहीं, सबके जाने के बाद तुलसी मिहिर को परी के बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है। मिहिर को जैसे ही परी के बॉयफ्रेंड के बारे में बता चलता है, वो तुलसी से सवाल...