नई दिल्ली, मार्च 7 -- KVS Admissions 2025-26 : केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 और बालवाटिकाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज 7 मार्च से शुरू हो गए हैं। सुबह 10 बजे रजिस्ट्रेशन का लिंक खोल दिया गया। केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा एक में दाखिले के लिए 21 मार्च रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर , वहीं बालवाटिका 1 और 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक https://balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध कर दिया गया है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 को कम से कम छह साल होनी चाहिए। यानी बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2019 या उससे पहले का होना चाहिए। बालवाटिका-1 में दाखिले के लिए आयु 3 से 4, बालवाटिका-2 के लिए 4 से 5 और बालवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष होगी जो 31.03.2025 के...