नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- New Kendriya Vidyalayas: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ती संख्या के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए देश भर में सिविल क्षेत्र के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दे दी है। 57 नए केवी स्कूल खोलने के लिए नौ वर्षों में करीब 5862.55 करोड़ रुपये (लगभग) फंड दिया जाएगा। आपको बता दें एनईपी 2020 के लिए अनुकरण करने वाले विद्यालयों के रूप में, पहली बार, इन 57 केवी को बालवाटिका, यानी 3 साल के आधारभूत चरण (प्री-प्राइमरी) के साथ मंजूरी दी गई है। भारत सरकार ने रक्षा और अर्धसैनिक बलों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरणीय और अस्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे देश में नवंबर 1962 में केंद्रीय विद्यालय योजना को मंजूरी दी थी। जिसके बाद भारत सरकार के शिक्षा...