कुर्था, नवम्बर 14 -- Kurtha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अरवल जिले की कुर्था असेंबली सीट पर जदयू के पप्पू यादव जीते हैं। उन्हें कुल 74466 वोट मिले हैं। आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव और जेडीयू के पप्पू कुमार वर्मा के बीच हार-जीत का मुकाबला देखने को मिला है। साल 2020 के चुनाव में आरजेडी के बागी कुमार वर्मा ने जेडीयू के सत्यदेव सिंह को हराया था। 6.20 बजे- कुर्था विधानसभा में जदयू के पप्पू कुमार वर्मा को 74466 वोट मिले हैं। उनके और राजद उम्मीदवार के बीच हार-जीत का मुकाबला देखने को मिला है। राष्ट्रीय जनता दल के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव को कुल 68985 वोट मिले हैं। वह 5481 वोट से हार गए हैं। इस चुनाव में तीसरे पायदान पर जनसुराज के नेता रामबली सिंह रहे। उन्हें 5030 वोट मिले। 3.10 बजे- कुर्था विधानसभा में जनसुराज ...