नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Kumhrar Assembly Seat Result LIVE 2025: कुम्हरार विधानसभा सीट बिहार की राजधानी पटना की सबसे महत्वपूर्ण और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक मजबूत किला मानी जाने वाली शहरी सीट है। वोटों की गिनती जारी है और तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के संजय गुप्ता आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के इंद्रदीप चंद्रवंशी और जनसुराज के केसी सिन्हा पीछे चल रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा विधायक अरुण कुमार का टिकट काटते हुए संजय गुप्ता को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की ओर से इंद्रदीप चंद्रवंशी को उतारा गया है। Kumhrar Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 9. 48 AM बजे: कुम्हरार में तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के संजय गुप्ता को 10051 वोट मिले हैं। इंद्रदीप चंद्रवंशी को 5093 और केसी सिन्हा को 1094 वोट। जनसुराज के के सी सिन्हा ने ती...