कुचायकोट, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट जनता दल यूनाइडेट की जीत हुई है। कुचायकोट विधानसभा सीट पर मुकाबला कांग्रेस बनाम जनता दल यूनाइटेड था। जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय ने 24 हजार से ज्यादा अंतर से कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को हरा दिया है। अमरेंद्र सिंह को कुल 101425 वोट मिले तो कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को 76934 वोट मिले हैं। इस तरह से जदयू ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।18:23 PM कुचायकोट सीट पर जनता दल यूनाइटेड अमरेंद्र पांडेय को बंपर विजय,24 हजार से ज्यादा वोटों से आगे कुचायकोट सीट का फैसला हो गया है। कुचायकोट सीट पर जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय ने 24 हजार से ज्यादा अंतर से कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को हरा दिया है। अमरेंद्र सिंह को कुल 101425 वोट मिले तो कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को 76934 वोट मिले हैं।1...