कुचायकोट, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट पर सबकी नजर होगी। काउंटिंग शुरू हो गई है।कुचायकोट विधानसभा सीट पर मुकाबला कांग्रेस बनाम जनता दल यूनाइटेड है। कांग्रेस ने हरि नारायण सिंह को टिकट दिया था और जदयू ने अमरेंद्र कुमार पांडेय पर भरोसा जताया था। 2020 और 2015 में यह सीट दोनों बार JDU के पास गई। देखना होगा इस बार जदयू हैट्रिक मारेगी या जीत RJD के खाते में जाएगी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ... 11:35 AM- कुचायकोट में 9 राउंड बाद काफी आगे निकली जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस पिछड़ी कुचायकोट सीट पर जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय 9 राउंड की काउंटिंग के बाद काफी आगे निकल गए हैं। उन्होंने कांगेस के हरि नारायण को 5095 वोटों के अंतर से पीछे कर रखा है।9:31 AM- कुचायकोट से जदयू के अमरेंद्र पांडेय आगे,कांग्रे...