कुचायकोट, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट पर सबकी नजर होगी। काउंटिंग शुरू हो गई है।कुचायकोट विधानसभा सीट पर मुकाबला कांग्रेस बनाम जनता दल यूनाइटेड है। कांग्रेस ने हरि नारायण सिंह को टिकट दिया था और जदयू ने अमरेंद्र कुमार पांडेय पर भरोसा जताया था। 2020 और 2015 में यह सीट दोनों बार JDU के पास गई। देखना होगा इस बार जदयू हैट्रिक मारेगी या जीत RJD के खाते में जाएगी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...9:31 AM- कुचायकोट से जदयू के अमरेंद्र पांडेय आगे,कांग्रेस कैंडिडेट हरि नारायण पिछड़े कुचायकोट से जद यू उम्मीदवार अमरेन्द्र पांडेय अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरि नारायण सिंह पीछे हो गए हैं। 3333 मतों से अमरेंद्र पांडेय आगे हो गए हैं।कुचायकोट सीट के बारे में कुचायकोट बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक सामा...