नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बजाज ऑटो यूरोपीय मोटरसाइकिल ब्रांड KTM के लिए लगभग 1,360 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश कर सकता है। बजाज ऑटो नीदरलैंड स्थित अपनी सहायक कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV (BAIHBV) के माध्यम से ऑस्ट्रिया में पियरर बजाज AG (PBAG) में कथित तौर पर 49.9% हिस्सेदारी रखती है। ये KTM मोटरसाइकिलों के मालिक पियरर मोबिलिटी AG के लगभग 75% हिस्से को कंट्रोल करती है। नवंबर में KTM ने कहा था कि उसे खुद को बचाए रखने के लिए इमरजेंसी फंड की आवश्यकता होगी। वो अपने मालिकों के साथ-साथ ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रही है। कंपनी ने अब घोषणा की कि उसके बोर्ड ने बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV, नीदरलैंड में 150 मिलियन यूरो (लगभग 1,350 करोड़ रुपए) के निवेश को मंजूरी दे दी है, जिससे यह बहुत संभावना है कि इस फंड का उपयोग यूरोप में KTM के वित्त क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.