नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- दुनिया की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी KTM इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रिया के मैटिगहोफन प्लांट में एक बार फिर से बाइक्स का प्रोडक्शन रोकना पड़ा है। इस बार की वजह जरूरी कंपोनेंट्स की कमी है। आइए जरा विस्तार से प्रोडक्शन ठप होने की वजह जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस छोटी SUV को भी कर दिया महंगा, देखें अपडेटेट प्राइस लिस्टक्यों रुका KTM का प्रोडक्शन? खबरों के मुताबिक, कंपनी कुछ अहम सप्लायर्स के बकाया भुगतान नहीं कर पाई है। इसी कारण से जरूरी पार्ट्स की सप्लाई रुक गई है और बिना इन पार्ट्स के बाइक बनाना नामुमकिन हो गया। ऐसे में KTM के पास प्रोडक्शन रोकने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।कब दोबारा शुरू होगा प्रोडक्शन? KTM का कहना है कि जुलाई 2025 से हालात संभालने के बाद प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने की योजना है। ...