नई दिल्ली, अगस्त 22 -- केटीएम इंडिया (KTM India) अपने भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार वारंटी ऑफर लेकर आई है। दरअसल, कंपनी अपने 390 रेंज के ग्राहकों को 10 साल की फ्री वारंटी देने का फैसला किया है। यह ऑफर उन राइडर्स के लिए है जो RC390, 390 एंड्यूरो R, 390 एडवेंचर और 390 ड्यूक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह ऑफर भारत के सभी KTM शोरूम में 31 अगस्त तक की गई खरीदारी पर वैलिड रहेगा। 10 साल की वारंटी मूल रूप से बाइक के साथ मिलने वाली तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी है। फिर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी या 1.25 लाख किलोमीटर मिलती है। यह वारंटी ऑफर मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। ये कंपनी के लिए एक अच्छा सौदा भी साबित हो सकता है। एक्सटेंडेड वारंटी संभवतः एक राइडर के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है, क्योंकि आधुनिक बाइक्स में अभी भी मैके...