नई दिल्ली, अगस्त 15 -- स्टार प्लस के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज दिलचस्प मोड़ आते हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि वृंदा की मां तुलसी के घर पहुंचती है। वृंदा की मां वहां पहुंचकर मिहिर से मुलाकात करती हैं। वो मिहिर से कहती हैं कि उनके पास वो पेन ड्राइव है जिसमें विरेन के खिलाफ सबूत हैं। वो इस पेन ड्राइव के बदले मिहिर से 10 लाख की मांग करती है। मिहिर उनकी बातों में नहीं आता है और उन्हें घर से जाने के लिए कहता है। हेमंत ने तुलसी को दिए 10 लाख रुपये मिहिर और वृंदा की मां की बातें तुलसी सुन लेती है। इसके बाद, वो हेमंत से मदद मांगती है। वो हेमंत को बताती है कि 10 लाख के बदले उसे वो पेन ड्राइव मिल सकती है जिसमें विरेन के खिलाफ सबूत है। अपनी भाभी की बात सुनकर हेमंत उनके लिए 10 लाख रुपये का इंतजाम करता है। शादी वाले दिन घर ...