नई दिल्ली, अगस्त 2 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में पुलिस तुलसी के बेटे अंगद को गिरफ्तार करके ले जाती है। अंगद पर नशे में गाड़ी चलाकर एक्सिडेंट करने का आरोप है। अंगद की अरेस्ट से तुलसी और उसके घरवाले काफी परेशान हैं। हेमंत को जैसे ही अंगद के अरेस्ट के बारे में पता चलता है, वो वापस घर आ जाते हैं। वो अंगद की बेल के लिए पेपर पर साइन मिहिर के साइन करवाने जा रहे होते हैं कि तभी तुलसी मिहिर को रोक देती है। वो कहती है कि वो अंगद की बेल नहीं कराना चाहती है। अंगद है बेकसूर मिहिर और बाकी सब लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि वो अंगद की बेल होने दे। पर तुलसी कहती है कि उसके बेटे ने गलत किया है और इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। अंगद अपनी मां को बताता है कि वो गाड़ी नहीं चला रहा था, उसका दोस्त गाड़ी चला रहा था। अंगद को फंसाने की चली जा...