नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- KSBKBT 2 Written Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी लगातार और भी पेचीदा होती जा रही है। रविवार के एपिसोड में जब सुबह मिहिर की आंख खुलती है तो उसका सिर बहुत भारी होता है और उसे सब कुछ धुंधला दिख रहा होता है। वो होश संभालता है तो खुद को नोयोना के कमरे में पाता है। वो याद करने की कोशिश करता है कि कैसे वो रात को नोयोना के कमरे में था और उसे तुलसी समझ कर उससे प्यार का इजहार कर रहा था। नोयोना भी उसके काफी क्लोज थी। यह सब सोचकर वो बुरी तरह खबरा जाता है।नोयोना के कमरे में जगेगा मिहिर मिहिर विरानी जल्दी-जल्दी अपना सामान समेटने लगता है और वहां से निकल जाता है। जाते वक्त वो वॉशरूम में शॉवर चलने की आवाज सुनता है और कमरे में नोयोना का सामान फैला देखता है, इससे उसे यकीन हो जाता है कि उसके और नोयोना के बी...