नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि नोयोना और मिहिर साथ में अमेरिका गए हैं। वहीं, परी की वजह से तुलसी वहां नहीं जा पाई है। अब नोयोना मिहिर के करीब आने की हर कोशिश कर रही है। वो मिहिर से अपने प्यार का इजहार करेगी। मिहिर से प्यार का इजहार करने से पहले नोयोना मिहिर को नशे की दवाई पिलाएगी। मिताली के सुझाव पर नोयोना ड्रग्स मंगवाती है और एक गोली मिहिर के गिलास में घोल देती है। मिहिर को पी लेता है। इसके बाद मिहिर नशे में हो जाता है।मिताली ने की नोयोना की मदद अपनी मासी का साथ देने के लिए मिताली हेमंंत को होटल से दूर ले जाती है। नोयोना मौका मिलते ही मिहिर को अपने कमरे में ले जाती है। वहां, मिहिर बार-बार अपने कमरे में जाने की जिद्द करता है। लेकिन नोयोना उसे नहीं जाने देती है।इतने में हेमंत वापस आ जाता है। हेमं...