नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब तक आपने देखा कि तुलसी मिहिर को मनाने की कोशिश कर रही है। वो मिहिर के साथ डिनर पर भी जाती है, लेकिन मिहिर को जो उसने नोयोना के साथ किया उसका पछतावा है। वो उसी सोच में डूबा रहता है। तुलसी को लगता है कि मिहिर उससे बहुत नाराज है। वहीं, घर आने के बाद तुलसी मिहिर और नोयोना की एक बार फिर दोस्ती कराने की कोशिश करती है। मिहिर नोयोना को घर में देखकर हैरान रह जाता है।तुलसी ने कराई नोयोना और मिहिर की दोस्ती तुलसी नोयोना को घर में लेकर आती है ताकि वो मिहिर और नोयोना की वापस से दोस्ती कराना चाहती है। वो नोयोना और मिहिर को कहती है कि उन्हें आपस में दोस्ती करनी चाहिए। इधर नोयोना मिहिर की अच्छाई का फायदा उठाना चाहती है। इसलिए ही उसने शादी करने का फैसला लिया है। वो मिहिर को एहस...