नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर की लड़ाई सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, परी इस चीज का फायदा उठाकर नोयोना और मिहिर को पास लाने का प्लान कर रही है। अब आप देखेंगे कि मिहिर का गुस्से में लिया एक निर्णय तुलसी और शोभा को हैरान कर देगा। वहीं, तुलसी और नोयोना का आमना-सामना होगा। नोयोना के घर पहुंचा मिहिर नोयोना बिना मिहिर को बताए उसके ऑफिस से उसके कपड़े लेकर आ जाती है। मिहिर गुस्से में तुलसी को फोन करके सुना देता है। इसपर तुलसी और शोभा मिहिर के कपड़े लेकर उसके ऑफिस जाते हैं। हालांकि, जब वो वहां पहुंचते हैं तो दोनों को पता चलता है कि मिहिर नोयोना के घर गया है। ये बात शोभा औ तुलसी दोनों को बहुत खराब अजीब लगती है। मिहिर के निर्णय से हैरान हुई तुलसी मिहिर नोयोना से ये पूछने गया होता है कि ...