नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी की हरकतों की वजह से तुलसी मिहिर के साथ अमेरिका नहीं जा पाती है। मिहिर नोयोना और उसके परिवार के साथ अमेरिका गया है। मिहिर के साथ उसका भाई हेमंत भी गया है। परी की मदद से नोयोना को मिहिर के साथ अकेले टाइम बिताने का मौका मिल रहा है। वो इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी। नोयोना कर रही मिहिर के पास आने की कोशिश अमेरिका में तुलसी नहीं है। नोयोना इसका फायदा उठा रही है। वो मिहिर के करीब जाने की हर चाल चल रही है। मिहिर और नोयोना एक इवेंट में साथ में एंट्री करते हैं। मिताली उनकी तस्वीरें खींचकर परी को भेजती है। परी वो तस्वीरें तुलसी को दिखाती है। परी को जवाब देगी तुलसी तुलसी वो तस्वीरें देखकर खुश होती है। वो तुलसी को जलन महसूस कराना चाहती है, लेकिन तुलसी क...