नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर ने तुलसी को चीट किया है। तुलसी के साथ किए इस धोखे को लेकर मिहिर लगातार परेशान हो रहा है। उसे पछतावा हो रहा है। वो तुलसी से नजरें भी नहीं मिला पा रहा है। मिहिर इतना परेशान होगा कि वो नोयोना से मिलने जाएगा। वो नोयोना से कहेगा कि वो अब उससे कभी नहीं मिलेगा और न ही वो उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता है। नोयोना ये सुनकर हैरान हो जाएगी।मिहिर को याद आई मंदिरा की कहानी मिहिर जब नोयोना से मिलने जाएगा तो वो कहेगा कि उसने तुलसी के साथ बहुत गलत किया है। वो नोयोना को मंदिरा और अपना किस्सा सुनाएगा। वो कहेगा कि मंदिरा के मामले में तुलसी ने उसे माफ कर दिया था, लेकिन अब तुलसी उसे माफ नहीं करेगी।तुलसी को छोड़ने का मिहिर बना रहा प्लान मिहिर की बात सुनक...