नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का नया प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया गया है। स्मृति ईरानी स्टारर इस सीरियल में आगे आप देखेंगे कि प्राइवेट डिटेक्टिव रंगनाथन ही मिहिर की सच्चाई तुलसी विरानी के सामने लाएगा। तुलसी और ऋतिक ने इस डिटेक्टिव को रणविजय का सच सामने लाने के लिए हायर किया था, लेकिन उसकी आंखें खुली रह गईं जब उसे पता चला कि तुलसी की पत्नी मिहिर का तो नोयोनिका के साथ अफेयर चल रहा है। यह प्रोमो वीडिया काफी प्रॉमिसिंग है, और लगता है कि आगे कुछ मजेदार ट्विस्ट आएंगे।तुलसी के सामने आएगा यह सच नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रंगनाथन को एक तस्वीर मिलेगी जिसमें मिहिर विरानी ने नोयोनिका को अपनी गोद में उठाया हुआ है। दोनों भीगे हुए हैं। यह तस्वीर देखकर रंगनाथन के चेहरे पर चमक आ जाएगी...