नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी के कहने पर अंगद वृंदा के घर जाएगा। वहां, वो वृंदा के घरवालों को बताएगा उन दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। वृंदा के घर पर अंगद को पता चलता है कि ये सारा नाटक मिताली की हरकत की वजह से होता है। अंगद गुस्से में घर आता है। मिताली वहां पर ही मौजूद होती है।मिताली पर फूटा अंगद का गुस्सा मिताली अंगद को रोकती है। मिताली को सामने देखते ही अंगद का गुस्सा फूट जाता है। वो मिताली पर चिल्लाने लगता है। अंगद के चिल्लाने से मिहिर और तुलसी बाहर आते हैं। मिहिर अंगद को डांटता है। वो पूछता है कि अंगद क्यों मिताली से तेज आवाज में बात कर रहा है।हैरान रह गए तुलसी और मिहिर मिहिर के सवाल पर अंगद उसे बताएगा कि मिताली ने वृंदा के चॉल पर जाकर नाटक किया और उसका रिश्ता तुड़वा दिया। वो मिहिर को ...