नई दिल्ली, अगस्त 28 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी अपने ससुराल जा चुकी है। वहीं, सीरियल में अब कई नई कहानियां शुरू होने की हैं। अंगद और वृंदा की लव स्टोरी भी अब जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेंगी। वहीं, गायत्री तुलसी को मंदिरा का किस्सा याद दिलाती है। अब आप देखेंगे कि मंदिरा की बात सुनते ही तुलसी भड़क जाएगी। वो गायत्री को चेतावनी देगी कि उसके घर में वो दोबारा मंदिरा का नाम ले। बा भी गायत्री की इस हरकत पर भड़क जाएंगी।गायत्री चलेगी अपनी चाल गायत्री को जैसे ही पता चलेगा कि बारिश के मौसम में नोयोना और मिहिर एक साथ ऑफिस में फंस गए हैं। वो तुलसी को भड़काती है। वो तुलसी को मंदिरा की याद दिलाती है। तुलसी के सामने मंदिरा के सारे फ्लैशबैक आ जाते हैं। वो गायत्री की बात सुनकर भड़क जाती है।गायत्री पर भड़केगी तुलसी वो गायत्री...