नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- KSBKBT 2 Spoiler: एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी आगे और भी दिलचस्प होने वाली है। परी को जब अपनी पोल खुलती नजर आएगी तो वह नोयोनिका और वृंदा से अपना बदला निकालने का फैसला करेगी। इस बार परी घटियापन में एक लेवल और नीचे जाती दिखेगी और एक गंदा खेल खेलेगी। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि परी एक तरफ जाकर नोयोनिका को चिकनी-चुपड़ी बातें करेगी और उसे घर पर इनवाइट करेगी।नोयोनिका को घर पर इनवाइट करेगी परी परी जाकर नोयोनिका से कहेगी, "हमने घर में डांस कॉम्पटिशन रखा है और पापा के सभी दोस्तों को भी इनवाइट किया है। आपको भी इनवाइट किया है।" इधर परी नोयोनिका को डांस कॉम्पटिशन में इनवाइट करके उसे अपने चंगुल में फंसाना चाहती है, और उधर जाकर अंगद के ऑफिस में काम करने वाली उस लड़की से हाथ मिलाएगी,...