नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आपने अबतक देखा कि मिहिर और तुलसी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई है। मिहिर घर छोड़कर चला गया है और तुलसी को बाकी के घरवाले जिम्मेदार मानते हैं। तुलसी कहेगी कि मिहिर खुद घर वापस आएंगे क्योंकि उनकी दादी का जन्मदिन है और घर में हवन होगा। परी और ऋतिक की हुई लड़ाई परी अंगद और ऋतिक से कहेगी कि उसे नहीं लगता कि पापा घर आएंगे। ऋतिक इस बात पर परी से नाराज हो जाता है। वो परी से कहता है कि उसे हर बार इतना निगेटिव होने की जरूरत नहीं है। ऋतिक और परी की लड़ाई हो जाती है। अंगद दोनों की लड़ाई शांत करता है। अजय के परिवार ने किया परी पर केस वहीं, अजय का परिवार परी के ऊपर मानहानि का केस कर देता है। परी बहुत ज्यादा खबरा जाती है। वो कहती है कि ये सब तुलसी की वजह से हो रहा है। हेमंत अजय के ...