नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी के घर में फैले तनाव के बीच पार्वती और ओम वहां जाते हैं। वो उनके घर की कुछ चीजों को ठीक करने में मदद करते हैं। पार्वती से तुलसी को पता चलता है कि मिहिर जो हवेली परी को देना चाहते थे, वो बा तुलसी को देकर गई हैं। साथ ही, वो तुलसी के लिए एक चिट्ठी छोड़कर गई थीं जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो हवेली तुलसी किसी के नाम नहीं करे और वहां स्कूल बनवाए।तुलसी को मिली बा की हवेली परी को जैसे ही पता चलता है कि बा हवेली तुलसी को देकर गई हैं वो हैरान रह जाती है। मिहिर भी इस बारे में कुछ नहीं बोलता है। पार्वती के घर से जाने के बाद परी तुलसी के पास जाती है। वो तुलसी से कहती है कि उसे कुछ बात करनी है। तुलसी जैसे ही परी से बात करना शुरू करती है। परी तुलसी से हवेली मांग लेती है। परी...