नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अपनी बेटी परी की वजह से तुलसी के जीवन में मुसीबतें आ गई हैं। उसने अपने पिता को तुलसी के खिलाफ भड़का दिया है। वहीं, अंगद भी अब तुलसी से कहेगा कि वो परी पर गलत आरोप लगा रही हैं। ऋतिक तुलसी की साइड लेने की कोशिश करेगा। इस बात पर ऋतिक और अंगद की लड़ाई हो जाएगी। तुलसी वो लड़ाई सुलझाएगी। वृंदा के घर जाएगा अंगद अंगद ऋतिक से माफी मांगेगा, लेकिन उसके बाद भी वो कहेगा कि तुलसी गलत है। वो कहेगा कि तुलसी बाहर के लोगों पर भरोसा कर रही है। तुलसी जैसे ही वृंदा का जिक्र करेगी, अंगद और ज्यादा भड़क जाएगा। वो गुस्से में वृंदा के घर जाएगा। वहां वो वृंदा को बुरा-भला कहेगा। रणविजय परी के घर आकर बोलेगा झूठ इस दौरान अंगद की मुलाकात रणविजय से होगी।...