नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी ने झूठ बोलकर अजय और उसके परिवार को फंसा दिया है। नोयोना और परी का पूरा परिवार उस परिवार से बहुत नाराज है। परी उसका घर छोड़कर आ जाती है। अजय नोयोना से कहता है कि वो एक बार परी के परिवार को उससे मिलवाएं। अजय और उसके माता-पिता मिहिर के घर उनसे मिलने जाते हैं। परी के सामने इमोशनल हुआ अजय परी के घर पर अजय बहुत इमोशनल नजर आता है। वो सबसे कहता है कि उसने परी पर हाथ नहीं उठाया। वो परी से भी पूछता है कि उसका ये हाल किसने किया। परी रोने का नाटक करती है। अजय और उसका पूरा परिवार परी को समझाने की कोशिश करता है। अजय के परिवार को अरेस्ट करेगी पुलिस घर में ये सब चल ही रहा होता है कि तभी अजय के पिता के पास फोन आता है और उसे पता चलता है कि उसके घर पर पुलिस आ...