नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर और तुलसी एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। मिहिर घर छोड़कर आ गया है। वहीं, तुलसी मिहिर को मनाने उसके ऑफिस जाएगी। मिहिर उसकी एक भी नहीं सुनेगा। वो घर आने के लिए साफ-साफ मना कर देगा। मिहिर की बातें सुनने के बाद तुलसी उससे कहेगी कि उसकी नाराजगी से सच बदलने नहीं वाला है। साथ ही, वो मिहिर से कहेगी कि कहीं ऐसा नहीं हो कि इस बार के बाद कभी शांति निवास में दशहरा की पूजा ही न हो।मिहिर को लगेगा झटका मिहिर को लग रहा है कि तुलसी अपनी बेटी के खिलाफ जा रही है। वो तुलसी से इसी बात को लेकर नाराज है। हालांकि, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मिहिर को एक झटका लगेगा। नोयोना मिहिर को बताएगी कि उसने परी को रणविजय के साथ देखा है।परी की एक नहीं सुनेगी नोयोना नोय...