नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी और अजय से कोर्ट में सवाल जवाब होते हैं। इसके बाद, तुलसी अपनी गवाही देने आती है। तुलसी कोर्ट को बताती है कि उसकी बेटी पर अजय या अजय के परिवार ने घरेलू हिंसा नहीं की है। तुलसी की गवाही के बाद अजय और उसके परिवार को बेल मिल जाती है। तुलसी की गवाही के बाद तुलसी का परिवार उससे नाराज हो जाता है। मिहिर भी तुलसी पर बुरी तरह भड़क जाएगा।परी का घरवालों के सामने नाटक तुलसी कोर्ट के बाद घर आएगी। परी रोने का नाटक कर रही होगी। इसके बाद तुलसी मिहिर को बताएगी कि परी ने खुद उसे बताया था कि अजय या उसके परिवार ने उसपर कोई हिंसा नहीं की है। वो बताएगी कि परी ने माना कि उसने अजय और उसके परिवार पर झूठा केस किया था। तुलसी ये सब बोल ही रही होगी कि परी बीच में बोलना श...