नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद ने मिताली से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। अंगद को पता चला कि मिताली नाटक कर रही थी। उसपर कोई साया नहीं था। उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे। वो पैसे उसे वापस नहीं करने पड़े इसलिए वो खुद पर साया आने का नाटक कर रही थी। अंगर को मिताली की इस हरकत के बारे में जैसे ही पता चलता है वो एक चाल चलता है। अंगद ने उठाया मिताली के नाटक से पर्दा अंगद मिताली को बाबा के पास ले जाता है। वहां, वो मिताली के खेल से पर्दा उठाता है। जैसे ही मिताली को पता चलता है कि अंगद को सच पता है वो अंगद से माफी मांगती है। हालांकि, अंगद उससे बहुत नाराज हो जाता है। वो कहता है कि वो ये शादी तोड़ रहा है। मिताली ये सुनकर बहुत परेशान हो जाती है। टूटी अंगद और मिताली की शादी अंगद मिताली से कहता...