नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक तरफ जहां अंगद और वृंदा की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ परी अपने ही माता-पिता के बीच दूरियां पैदा करने की वजह बन गई है। तुलसी ने शायद ही कभी ऐसा सोचा था कि उसकी खुद की बेटी उसका घर तोड़ने पर उतर आएगी। उधर रणविजय अपने प्लान को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट है, वह अपने दोस्त को बताएगा कि कैसे उसने परी को इस तरह तैयार किया है कि अब मिहिर विरानी ना सिर्फ उसे अपना दामाद बनाएगा बल्कि खुद चलकर उसके दरवाजे पर आएगा।नोयोनिका की ओर खिंचा जा रहा है मिहिर एकता कपूर प्रोडक्शन के सीरियल में कहानी थोड़ी और आगे बढ़ चुकी है। वीडियो कॉल पर मिहिर नोयोनिका से बात करेगा और वह उसे आने के लिए कहेगी। इसी बीच अंगद अपने पिता को कॉल करके उससे आने के लिए पूछेगा लेकिन मिहिर फोन काट दे...