नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब तक आपने देखा कि मिहिर तुलसी से नाराज है और अपने ऑफिस में रह रहा है। मिहरि की नाराजगी तुलसी को परेशान कर रही है। आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि मिहिर और तुलसी की लड़ाई खत्म होगी। इस बात पर नोयोना हैरान रह जाएगी औप गुस्से में अपना आपा खोएगी। वहीं, अंगद वृंदा के लिए परेशान होगा। वो वृंदा से कहेगा कि सुहास से वो शादी न करे।खत्म हुई मिहिर की नाराजगी शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि मिहिर विरानी और तुलसी अनाथ बच्चों में तोहफा बांटने जाएंगे। वहां मिहिर सबके सामने तुलसी की तारीप करेगा। वो कहेगा कि वो आज जो कुछ भी है वो तुलसी की वजह है। मिहिर तुलसी को स्टेज पर बुलाएगा। वहीं, तुलसी सोचेगी कि उसे पता था कि मिहिर उससे ज्यादा दिन नाराज नहीं रह सकता है।नोयोना को आएग...