नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर के कहने पर करण अपने बच्चों के साथ इंडिया वापस लौट आया है। वहीं, परी अपने ससुराल में हर रोज नया तमाशा कर रही है। अजय से शादी तोड़ने के लिए परी घर में हर रोज कुछ ना कुछ कर रही है। करण की वापसी पर अभी घर में सब काफी खुश हैं, लेकिन जल्द ही आप देखेंगे कि करण की वापसी से मिहिर के परिवार में अनबन हो जाएगी।अमेरिका से वापस आया करण करण अपने पिता के कहने पर वापस तो आ जाएगा, लेकिन वापस आकर उसे काम की चिंता सताने लगेगी। वो कहेगा कि वो अपना सारा काम छोड़कर वापस आ गया है, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो यहां किस तरह से काम शुरू करे। वो मिहिर से इस बारे में बात करता है।मिहिर की बातों का हेमंत को लगेगा बुरा तुलसी और मिहिर इस बात को समझेंगे और तुलसी मिहि...