नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जब तुलसी नवरात्रि की पूजा करती है तो मिहिर वहां मौजूद नहीं होता। वह वीडियो कॉल के जरिए इस पूजा का हिस्सा बनता है। पूजा के बाद परी झटपट नोयोनिका के दफ्तर पहुंच जाती है और उसे अपने घर आने को इनवाइट करती है। परी कहती है कि पप्पा आपकी बहुत इज्जत करते हैं और आपकी हर बात मानते हैं इसलिए वह चाहती है कि वो घर आकर चीजें मैनेज करे। परी कहेगी कि वह बस चाहती है कि उसके पिता किसी तरह वापस आ जाएं। इस पर नोयोनिका उसे समझाएगी कि मिहिर को वापस लाना आसान नहीं होगा।परी के जाल में फंसेगी नोयोनिका परी अपने पापा मिहिर को वापस बुलाने का प्लान नोयोनिका को समझाएगी कि वह घर पर एक डांस कॉम्पटिशन ऑर्गनाइज करेगी और वह इसमें मिहिर के सभी दोस्तों को भी बुलाएगी। परी कहेगी कि जब इतना कुछ हैप्पनिंग होगा ...