नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शादी की रस्मों के दौरान जब तुलसी और ऋतिक इस कश्मकश में होंगे कि रणविजय की पहली पत्नी आएगी या नहीं, तभी एक चमत्कार होगा। अचानक शालिनी दरवाजे पर खड़ी दिखाई पड़ेगी और माहौल में टेंशन काफी बढ़ जाएगी। ऋतिक शालिनी को अटेंड करेगा और जाकर तुलसी फौरन मिहिर से बात करेगी।मिहिर को सारा सच बताएगी शालिनी तुलसी मिहिर से कहेगी कि मुझे आपसे कुछ बात करनी है, लेकिन मिहिर साफ मना कर देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुलसी मिहिर का हाथ पकड़ेगी और उसे खींचते हुए शालिनी के पास लेकर आएगी। वो बताएगी कि यह रणविजय की पहली पत्नी है, रणविजय हक्का बक्का रह जाएगा। रणविजय अपनी बेटी की तरफ देखेगा जो रणविजय के साथ बेफिक्र होकर डांस कर...