नई दिल्ली, अगस्त 21 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि अपनी मां और अजय के परिवार से झूठ बोलकर परी अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने जाती है। जब तुलसी उसे रेस्तरां में पकड़ लेती है, वो अपनी मां से भी झूठ बोल देती है। इधर गायत्री तुलसी को बुरा महसूस कराने के लिए एक चाल चलती है। वो तुलसी और नोयोना की साड़ी को आपसे में बदल देती है। तुलसी को बुरा महसूस कराने के लिए गायत्री ने चली चाल मिहिर तुलसी के लिए साड़ी पसंद करता है। तुलसी के कहने पर मिहिर नोयोना के लिए भी साड़ी खरीदता है। हालांकि, गायत्री तुलसी और नोयोना की साड़ी में अदला-बदली कर देती है। नोयोना जब सबके सामने तुलसी की साड़ी पहनकर आती है, हर कोई हैरान रह जाता है। मिहिर नोयोना को सच बताने वाला ही होता है कि तुलसी उसे रोक देती है।नोयो...