नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि अंगद और मिताली के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इधर मिहिर का भाई किरण भी वापस घर आ गया है। वो मिहिर और तुलसी के बीच कुछ तनाव महसूस कर रहा है। वो मिहिर से भी इस बारे में बात करता है, लेकिन उसे समझाता है कि कुछ भी नहीं हुआ है। मिहिर और तुलसी के बीच रणविजय को लेकर एक बार फिर तनाव आ गया है। शो में आप देखेंगे कि अंगद को अपनी मेंहदी वाले दिन एहसास होगा कि वो वृंदा को प्यार करता है। वहीं, नोयोना भी मिहिर के नाम की मेहंदी लगाती है। तुलसी ये देखकर हैरान रह जाती है। हालांकि, बाद में नोयोना तुलसी से कहती है कि वो मिताली के नाम की मेहंदी है। अंगद को हुआ प्यार का एहसास अंगद मेंहदी लगवा रहा होता है। मेंहदी वाली उससे पूछती है कि वो उसके ...