नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब तक आपने देखा कि अंगद को रणविजय का सच पता चल चुका है। वो ऋतिक को इस बारे में बताता है। इसके बाद ऋतिक तुलसी और शोभा को अंगद की बात बताता है। इसके बाद तुलसी, शोभा और ऋतिक कहते हैं कि वो रणविजय का सच सामने लाने के लिए अब जासूस हायर करेंगे।क्लाइंट के साथ लंच पर जाएगा मिहिर इधर अंगद पहले दिन काम पर जाता है। अंगद को जिस रेस्तरां में वेटर की नौकरी मिली है, वहीं, मिहिर, ऋतिक और रणविजय क्लाइंट्स के साथ लंच पर जाते हैं। अंगद अपने आप को अपने पिता से छिपाने की कोशिश करता है। अंगद को फंसाएगा रणविजय रणविजय अंगद को देख लेता है। इसके बाद वो अंगद को फंसाने के लिए चाल चलता है। अंगद जिस टेबल पर ऑर्डर सर्व कर रहा होता है वहां से रणविजय फोन उठाकर अंगद की जेब में रख देता है। इसके बा...