नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी की वजह से मिहिर और तुलसी के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई है। मिहिर घर छोड़कर अपने ऑफिस चला गया है। वहीं, परी नोयोना को मिहिर के पास भेज देती है। तुलसी मिहिर के लिए डिनर बनाकर लेकर जाती है। वहां, वो नोयोना को देखती है। नोयोना को वहां देखकर वो हैरान रह जाती है। नोयोना उसे बताती है कि वो परी के कहने पर वहां आई है। नोयोना को लेकर परी और तुलसी की बहस तुलसी मिहिर के सिर पर हाथ रखने वाली होती है कि तभी नोयोना तुलसी से कहती है कि वो मिहिर को डिसटर्ब नहीं करे। तुलसी नोयोना की ये बात सुनकर हैरान रह जाती है। तुलसी वहां से वापिस आती है तो वो परी से सवाल करती है कि उसने नोयोना को फोन क्यों किया था। इस बात पर परी फिर तुलसी से बहस करने लगती है। अंगद जाएगा वृंद...