नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' वापसी के साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रहा। शो के पुराने फैंस तो इसे देखने लौटे ही, लेकिन साथ ही साथ इसने तमाम नए फॉलोअर्स भी जोड़ लिए। तुलसी और उसके परिवार की कहानी दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही और अब मेकर्स इसमें नया ट्विस्ट लाते हुए 'कहानी घर घर की' वाली पार्वती को भी इसमें लाने जा रहे हैं। प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर।एक साथ आएंगी तुलसी और पार्वती कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन ही बता रहा है कि इस एपिसोड को कितना क्रेजी रिस्पॉन्स मिलने वाला है। 'कहानी घर घर की' सीरियल में साक्षी तंवर पार्वती का किरदार निभाया करती थीं। एकता कपूर फिर एक बार अपने फैंस को नॉस्टैल्जिक राइड पर ले जाने को तैयार हैं। ऐ...