नई दिल्ली, जनवरी 10 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी की वापसी की खबर मिहिर के पूरे परिवार को हो गई है। वहीं, तुलसी को भी पता चल गया है कि शांतिनिकेतन खतरे में है। तुलसी शांतिनिकेतन को बचाने में विरानी परिवार यानी अपने परिवार की मदद करने को भी तैयार हो गई है। तुलसी और पूरा विरानी परिवार सूरत के लिए निकल गया है। सालों बाद तुलसी और परी एक दूसरे के सामने आते हैं। अपनी मां को देखकर परी इमोशनल हो जाती है।परी और तुलसी की इमोशनल मुलाकात 6 साल में परी की पूरी जिंदगी बदल गई है। रणविजय उसे परेशान करता है। परी को अपनी गलती का एहसास हो गया है। 6 साल बाद जब तुलसी परी के सामने आती है, वो गाड़ी से उतरकर अपनी मां से मिलने जा ही रही होती है कि उसे याद आ जाता है कि उसने अपनी मां के साथ किस तरह का व्यवहार किया है। View this post on ...