नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद और मिताली की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, आनेवाले एपिसोड में कुछ बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। पहला ट्विस्ट तो ये है कि अंगद मिताली नहीं बल्कि वृंदा से शादी करेगा। इस बात पर मिहिर काफी गुस्सा होगा। इतना ही नहीं, अंगद रणविजय के खेल से भी पर्दा उठा सकता है।अंगद को पता चलेगा सच serialgossip.com की मानें तो अंगद अपनी मां की मदद के लिए वृंदा के पास जाएगा। वो वृंदा के पास सुहास और रणविजय की दोस्ती के बारे में पूछने जाएगा। वृंदा उसे उन दोस्ती की पूरी सच्चाई बताएगी। वो अंगद को ये भी बताएगी की रणविजय परी से बस उसके पैसे के लिए शादी कर रहा है। जैसे ही उसे पैसे मिलेंगे वो परी को छोड़ देगा। सुहास अंगद के सामने बोलेगा सच अंगद जब चॉल में ...