नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- KSBKBT Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी बड़े दिलचस्प मोड़ से गुजर रही है। फिर एक बार सवाल यही उठ खड़ा हुआ है कि क्या रणविजय परी से शादी करके मिहिर विरानी की सारी जायदाद हड़प लेगा, या फिर तुलसी अपनी कोशिश में कामयाब हो जाएगी और हालात को बिगड़ने से रोक लेगी। शो का जो नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है वो अपकमिंग एपिसोड में आने वाले कई हैरतअंगेज ट्विस्ट की तरफ इशारा कर रहा है।परी करेगी घरवालों को इमोशनल ब्लैकमेल शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि परी फिर एक बार अपने घरवालों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए कहेगी कि अगर कल मेरी शादी नहीं हुई तो मैं खुदखुशी कर लूंगी। हर बार की तरह फिर एक बार अपने बाप को ढाल बनाकर वो कोशिश करेगी कि इस बार तो उसकी जिद मान ही ली जाएगी, होगा भी कुछ ऐसा ही,...