नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि हमेंत ने नोयोना के गेम प्लान को फेल कर दिया है। वो नोयोना से पहले ही तुलसी को बता देता है कि अमेरिका में मिहिर ने नोयोना से क्या कहा था। हालांकि, नोयोना अब भी हार नहीं मान रही है। उसे अभी भी लग रहा है कि मिहिर उससे प्यार करता है। वहीं, अंगद और मिताली की सगाई भी हो चुकी है।मिहिर को हेमंत ने दी सच न बताने की सलाह अंगद और मिताली की सगाई के बाद मिहिर तुलसी के पास उसे ये बताने जाता है कि उसने नोयोना से क्या कहा है। मिहिर जब उसे बता ही रहा होता कि तुलसी उससे कहती है कि हेमंत ने उसे सब बता दिया है। वो कहती है कि हमेंत ने उसे बताया है कि वो और मिहिर नोयोना के साथ प्रैंक कर रहे थे। ये बात सुनकर मिहिर हैरान रह जाता है और हेमंत से बात करता है। हेमंत उसे स...