नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आगे आप देखेंगे कि किरण हर बार की तरह अपने भाई को सपोर्ट करने की कोशिश करेगा। वो विदेशी अंदाज में तुलसी को किसी आम औरत की तरह ट्रीट करेगा और कहेगा कि वो इस घर से इस तरह नहीं जाएगी। दरअसल वो नहीं समझता कि तुलसी के लिए उसका परिवार और उसका स्वाभिमान ही सब कुछ था। किरण चाहता है कि पैसों के दम पर तुलसी चुप हो जाए और मिहिर को भी अच्छा महसूस हो।लालच देने की कोशिश करेगा किरण लेकिन किरण और मिहिर समेत उस वक्त परिवार के सभी लोगों के होश उड़ जाएंगे, जब वो देखेंगे कि तुलसी प्रॉपर्टी के कागज फाड़कर मिहिर के मुंह पर मार देगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि हेमंत जहां अपने भाई और भाभी का रिश्ता बचाने की कोशिश करेगा और तुलसी के आगे हाथ जोड़कर कहेगा, "भाभी प्...