नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर दोनों घर वापस आ गए हैं। पहले मिहिर घर पर आता है। घरवाले उससे पूछते हैं कि वो और तुलसी कहां थे। मिहिर घरवालों से झूठ बोलता है। वो कहता है कि तुलसी की तबीयत खराब हो गई थी और इस वजह से वो अस्पताल में है। वहीं, परी और रणविजय की शादी हो गई है। सारा घर परी की विदाई के लिए घर से बाहर निकलते हैं। उस वक्त वो देखते हैं कि तुलसी दरवाजे पर खड़ी होती है।घर वापस लौटी तुलसी तुलसी को खराब हालत में देखकर घरवाले परेशान हो जाते हैं, लेकिन तुलसी किसी से कोई भी बात नहीं करती है। तुलसी सीधे परी औ रणविजय के पास जाती है। मिहिर तुलसी से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन तुलसी उसको नहीं सुनती है। View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@star...