नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में 6 साल का लीप आ गया है। 6 साल के बाद तुलसी का पूरा जीवन बदल गया है। वहीं, मिहिर अब भी पछतावे में जी रहा है। तुलसी के साथ मिहिर ने जो किया उससे वो इतना नाराज होती है कि शहर छोड़ने का फैसला करती है। वो अपने बच्चों के लिए एक चिट्ठी छोड़कर जाती है। तुलसी के जाने से पहले उसका बेटा करण उससे मिलने पहुंतता है।अमेरिका से वापस आए करण और नंदनी करण और नंदनी अमेरिका से वापस आते हैं। करण पहले मिहिर के पास जाता है। वो अपने पिता पर भड़क जाता है। करण मिहिर और मंदिरा का बेटा है। करण मिहिर को याद दिलाता है कि एक बार वो पहले भी ये गलती कर चुका है, जिसका नतीजा उसके सामने खड़ा है। वो कहता है कि अगर उसे तुलसी ने नहीं पाला होता तो उसपर एक धब्बा लग जाता। View this post on Instagram A post shared by StarPlus ...