नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- KSBKBT 2 New Promo Video: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आप आगे देखेंगे कि किरण और हेमंत के बीच मिहिर को लेकर झगड़ा हो जाएगा। किरण जहां एक तरफ यह कह रहा होगा कि मिहिर और तुलसी को तलाक ले लेना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ हेमंत इस जोड़ी को बचाने और गलतफहमियों को दूर करने की बात कहेगा। दिक्कत तब होगी जब बात सगे-सौतेले की आ जाएगी। बात हाथापाई पर आ जाएगी तो मिहिर बीच-बचाव करेगा और दोनों अपनी-अपनी बात कहकर चलते बनेंगे।मिहिर को होगा अपनी गलती का अहसास किरण और हेमंत की बातों के बारे में सोचकर मिहिर को अपनी गलती का अहसास होगा। वो सोचने लगेगा कि उसका और तुलसी का रिश्ता कैसा था और अब वक्त के साथ उसके और तुलसी के बीच कितना कुछ बदल गया है। मिहिर सोचने लगेगा कि उसने कैसे तुलसी की बात तक सुनना बंद कर दिया है और अब वो छोटी-...